बांका, अगस्त 11 -- बांका,निज संवाददाता। बांका नगर प्रशाशन द्वारा स्वतंत्रता दिवस के पुर्व शहर के सौंदर्यकरण को लेकर तिरंगा लाइट से सजाया जा रहा है। रविवार दोपहर से ही नगर परिषद के इलेक्ट्रीशियन द्वारा स्काईलिफ्ट की मदद से गांधी चौक,आजाद चौक,शास्त्री चौक और विजयनगर चौक पर लगे बिजली के खंभे सहित महापुरुषों के प्रतिमा के इर्द गिर्द भी तिरंगा लाइट को स्थायी रूप से लगाया जा रहा है। ट्राईकलर लाइटिंग के बारे में नगर सभापति बालमुकुंद सिन्हा ने बताया कि उनकी प्रबल इच्छा शहर के बेहतर रखरखाव के साथ सौंदर्यकरण को लेकर है,ताकि यहां के आवाम को नगर में प्रवेश करते ही बड़े बड़े शहरों में लगे लाइटिंग की खूबसूरती वाला नजारा देखने को मिले सके। इसलिए आजादी के दीवानों की प्रतिमा के आसपास और सभी चौक तक जोड़ने वाले रास्तों के बिजली पोल आदि पर तिरंगा लाइट लगवाया...