संतकबीरनगर, अगस्त 12 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में 15 अगस्त को जब पूरे जिले में हर तरफ देश भक्ति की बयार बहेगी ध्वजारोहण के बाद लोग आजादी का जश्न मनाएंगे तो उस समय हैंसर ब्लाक के 100 परिषदीय शिक्षक विभागीय प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। उन्हें एफएलएन और एनसीआरटी की ट्रेनिंग देकर बच्चों को पढ़ाने के गुण बताए जाएंगे। इन शिक्षकों के विद्यालयों में आजादी का जश्न फीका रहेगा। इसको लेकर शिक्षकों में जहां आक्रोश है वहीं खंड शिक्षाधिकारी महेन्द्र प्रसाद के इस तुगलकी फरमान की चारो तरफ चर्चा हो रही है। जिले के अधिकारी भी इस फरमान से खुद को अलग बता रहे हैं। लेकिन खंड शिक्षाधिकारी खुद के आदेश को नियम संगत और बिल्कुल सही होने का दावा प्रस्तुत कर रहे हैं। खंड शिक्षाधिकारी महेन्द्र प्रसाद ने हैंसर ब्लाक के दो बैच के एफएलएन और एनसीआरटी प्...