चक्रधरपुर, अगस्त 14 -- चक्रधरपुर। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य ने जिला प्रशासन पश्चिम सिंहभूम की और से गुरुवार को चक्रधरपुर रेलवे क्षेत्र स्थित महात्मा गांधी सभागार में झारखंड के चिन्हित आंदोलनकारियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बतौर चक्रधरपुर के एस डी ओ श्रुति राजलक्ष्मी , इलारडीसी के के मुंडू, प्रखंड विकास पदाधिकारी काँचन मुखर्जी, अंचलाधिकारी सुरेश कुमार सिन्हा सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। समारोह में जिले के विभिन्न प्रखंड के 78 आंदोलनकारियों को सम्मानित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...