गाज़ियाबाद, अगस्त 14 -- ट्रांस हिंडन, संवाददाता। इंदिरापुरम स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में देशभक्ति कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नर्सरी से लेकर कक्षा पांच तक के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किया और कविता पाठ, फैंसी ड्रेस, पोस्टर मेकिंग, रैली, भाषण समेत कई गतिविधियों के माध्यम से राष्ट्रप्रेम की भावना को दर्शाया। कक्षा तीन के बच्चों ने तिरंगा लेकर विद्यालय परिसर में रैली निकाली, जबकि कक्षा चार और पांच के छात्रों ने भाषण और चित्रों के माध्यम से स्वतंत्रता दिवस का महत्व बताया। वहीं, हर घर तिरंगा अभियान के तहत बच्चों ने तिरंगे के साथ सेल्फी ली और सीआईएसएफ जवानों के लिए ग्रीटिंग कार्ड भी बनाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...