फरीदाबाद, अगस्त 13 -- फरीदाबाद। स्वतंत्रता दिवस के जिला स्तरीय कार्यक्रम की तैयारियां अब अंतिम चरणों में पहुंच गई है।बुधवार को सेक्टर-12 में फुल ड्रेस रिहर्सल का आयोजन किया गया। जिला उपायुक्त विक्रम सिंह परेड की सलामी लेंगे। इस बार जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में प्रदेश खेल मंत्री गौरव गौतम मुख्य अतिथि होंगे। वहीं पलवल में नेता जी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में भी फुल ड्रेस रिहर्सल होगी। इस दौरान विभिन्न स्कूलों के छात्र एवं छात्राएं, पुलिस, एनसीसी, स्काउट एंड गाइड के जवान शामिल होंगे। इस बार जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस पर 15 स्कूलाें की टीम पीटी शो में हिस्सा, लेंगी, जबकि चार स्कूलों की परेड और आठ स्कूलों की टीमें सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। वहीं जिला उपायुक्त विक्रम सिंह तैयारियों का मुआयना भी करेंगे। यदि कोई कमी हु...