मिर्जापुर, अगस्त 14 -- मिर्जापुर, संवाददाता। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर गुरुवार को मंडलीय अस्पताल के रक्त केंद्र में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 15 लोगों ने रक्तदान किया। रक्त क्रांति ब्लड डोनेशन ड्राइव के तहत शिविर में 20 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया। डॉ. आकृति सिंह की टीम ने रजिस्ट्रेशन कराए लोगों के स्वास्थ्य की जांच की। जांच के बाद कुल 15 लोगों ने बारी-बारी से रक्तदान किया। जनसम्पर्क अधिकारी राम कुमार गुप्ता ने सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। रक्तदान करने वालों में रूपम प्रजापति, अलाउद्दीन, दीपक, रवींद्र पाल सिंह, अर्चित, टीपू, शुभम् गुप्ता, दुर्गेश चौरसिया, मनोज कुमार, कृष्णा, मयंक, अनिल, राम कुमार हैं। इस दौरान वंदना राय, सीए विकास मिश्र, सीए दुर्गेश चौरसिया, शालिनी पांडेय, रचना च...