धनबाद, जुलाई 22 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर 14 अगस्त को न्यू टाउन हॉल में होनेवाले सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारी शिक्षा विभाग ने शुरू कर दी है। इसके लिए डीईओ अभिषेक झा ने जिले के सभी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त और निजी विद्यालयों के साथ मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय, कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय एवं झारखंड आवासीय विद्यालयों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए पत्र लिखा है। पत्र में कहा गया है कि सांस्कृतिक कार्यक्रम में नृत्य, गायन, संगीत, कविता, नाटक, एकांकी आदि विधाओं में एकल या सामूहिक प्रस्तुति होनी है। हर टीम में अधिकतम 10-15 छात्र या छात्रा होंगे और समय सीमा 8 से 10 मिनट निर्धारित की गई है। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विद्यालय स्तर पर 25 जुलाई को प...