अमरोहा, अगस्त 15 -- जिले में स्वतंत्रता दिवस को लेकर गुरुवार को अमरोहा पुलिस अलर्ट मोड पर दिखाई दी। एसपी अमित कुमार आनंद के निर्देशन में शाम ढलते ही संदिग्धों की तलाश में सड़कों पर उतरी पुलिस ने जिले में विशेष चेकिंग अभियान चलाया। वहीं, दूसरे जिलों से जोड़ने वाली जिले की सरहदों पर भी नाकेबंदी कराते हुए विशेष सतर्कता बरती गई। पुलिस टीमों ने थाना क्षेत्र के भीड़भाड़ वाले इलाकों में पैदल गश्त किया। रेलवे स्टेशनों के साथ रोडवेज, धार्मिक व सार्वजनिक स्थलों पर सुरक्षा का जायजा लिया। डॉग स्क्वॉयड की मदद से संदिग्ध वस्तुओं की गहनता से जांच-पड़ताल की। पुलिस ने आम जनता से सहयोग की अपील की, साथ ही किसी भी संदिग्ध वस्तु या गतिविधि की जानकारी तुरंत नजदीकी थाने को देने की बात कही। इसके अलावा ढाबों की चेकिंग करते हुए होटलों में ठहरे लोगों से भी पूछताछ क...