मुंगेर, अगस्त 15 -- मुंगेर, एक संवाददाता। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर समाजसेवी एवं रोटरी क्लब के पूर्व असिस्टेंट गवर्नर शिव कुमार रूंगटा ने अपने परिवार के साथ के सी सुरेंद्र बाबू पार्क स्थित बाढ़ पीड़ित परिवारों के बीच राहत सामग्री और राष्ट्रीय ध्वज का वितरण किया। कार्यक्रम में 100 से अधिक बाढ़ पीड़ितों को खाद्य सामग्री प्रदान की गई। बच्चों और उपस्थित लोगों ने 'भारत माता की जय' के नारे लगाए, जिससे वहां राष्ट्रभक्ति का माहौल बन गया। इस अवसर पर शिव कुमार रूंगटा ने सभी को देशभक्ति और एकता का संदेश देते हुए कहा कि, कठिन समय में एक-दूसरे की सहायता करना ही सच्ची देश सेवा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...