रामगढ़, अगस्त 15 -- रामगढ़, एक प्रतिनिधि। देश के 78वें स्वतंत्रता दिवस को लेकर रामगढ़ में तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। रामगढ़ शहर में मुख्यतः दो स्थानों पर स्वतंत्रता दिवस पर कार्यक्रम आयोजित होते हैं। छावनी मैदान में कैंटोनमेंट बोर्ड के अध्यक्ष सह ब्रिगेडियर झंडा तोलन करते हैं। वहीं जिला मैदान में जिला प्रशासन के प्रतिनिधि के तौर पर उपायुक्त के झंडा तोलन करने की परंपरा है। जिला मैदान में भव्य परेड का आयोजन होता है। उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक संयुक्त रूप से परेड का निरीक्षण करते हैं। परेड में पुलिस विभाग के जवानों के साथ कई स्कूलों के छात्र और छात्राएं भी परेड में शामिल होती हैं। जिला मैदान में इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाता है। परेड और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए जिला मैदान में कई दिनों से तैयारी की जा रही ह...