गोरखपुर, अगस्त 15 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर रेलवे प्रेक्षागृह, गोरखपुर में गुरुवार को देशप्रेम पर आधारित एक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान प्रस्तुत देशभक्ति गीत साथ ही, कला समिति एवं भारत स्काउट्स व गाइड्स द्वारा प्रस्तुत नाटक सहित अन्य प्रस्तुतियों ने सदन में मौजूद लोगों का मन मोहा। इसके पूर्व कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महाप्रबन्धक, पूर्वोत्तर रेलवे सौम्या माथुर ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा कि स्वाधीनता के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले अमर शहीदों एवं स्वाधीनता सेनानियों के बलिदानों को याद करने का भी है। कहा कि सदैव यह स्मरण रखना चाहिए कि एक बार प्राप्त आजादी को मजबूत एवं अक्षुण्ण रखने के लिए देशवासियों को निरन्तर संघर्ष व त्याग करने की आवश्यकता होती...