भागलपुर, अगस्त 6 -- भागलपुर। सशकत स्थायी समिति की बैठक में आगामी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर की जाने वाली तैयारियों को लेकर दिए गए दिशा निर्देश पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। बुधवार को नगर निगम के अभियंताओं की टीम ने प्रस्तावित नगर निगम के सात प्रतिष्ठानों का अवलोकन शुरू कर दिया। जहां झंडा फहराने के लिए स्थायी पेडस्टल के निर्माणा को लेकर योजना बनाई गइ। इस दौरान टीम के साथ सशक्त स्थायी समिति के सदस्य भी शामिल थे। बता दें कि जिन सात अन्य जगहों को झंडोत्तोलन के लिए चिन्हित कियाा गया है उनमें भूतनाथ मंदिर गार्बेज ट्रांसफर स्टेशन, चिल्ड्रन पार्क, मानिक सरकार गोदाम, लाजपत पार्क, वृद्धाश्रम, बरारी वाटर वर्क्स, सिकंदरपुर गोदाम शामिल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...