गिरडीह, अगस्त 12 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। गिरिडीह में स्वतंत्रता दिवस को उत्साहपूर्वक मनाने की जबर्दस्त तैयारी चल रही है। सभी सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों में ध्वजारोहण सहित अन्य कार्यक्रमों के आयोजन का रिहर्सल जारी है। शहर के झंडा मैदान में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह होगा। उस दिन सुबह 9 बजे झंडोत्तोलन के बाद समारोह की शुरुआत होगी। इसकी तैयारी में सभी विभाग लगे हैं। स्वयं डीसी ने हाल में बैठक लेकर सभी संबंधित पदाधिकारियों को जिन्हें जो भी दायित्व मिला है, उसका निष्ठापूर्वक निर्वहन करने की कड़ी नसीहत दी है। कहा है कि आपसी समन्वय स्थापित कर पूरे कार्यक्रम को सफल बनाएं। इधर मुख्य समारोह को लेकर झंडा मैदान में साफ-सफाई लगातार हो रही है। पेयजल, चिकित्सा सुविधा, ट्रैफिक नियंत्रण सहित सुरक्षा व्यवस्था पर प्रशासन ने सम्बधित विभाग...