जामताड़ा, अगस्त 7 -- जामताड़ा प्रतिनिधि स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को लेकर समाहरणालय में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त रवि आनंद ने किया। इस दौरान मुख्य कार्यक्रम गांधी मैदान में आयोजित करने की बात कही गई। मौके पर झंडातोलन के कार्यक्रम, कार्यक्रम स्थल की साफ सफाई सहित अन्य बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। मौके पर नगर पंचायत के पदाधिकारी को साफ सफाई का निर्देश दिया गया। भवन प्रमंडल के पदाधिकारी को रंग रोगन की जिम्मेवारी सौंप गई। वहीं मेडिकल टीम को कार्यक्रम स्थल पर रखने का निर्देश दिया गया। इस दौरान डीडीसी निरंजन कुमार, एसडीओ अनंत कुमार सहित विभिन्न विभाग के पदाधिकारी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...