दुमका, अगस्त 11 -- दुमका। हिंद क्लब की बैठक कुमारपाड़ा स्थित क्लब में करण चंद्रवंशी टोनी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि स्वतंत्रता दिवस पर झंडोत्तोलन समाजसेवी डॉ. तुषार ज्योति करेंगे। इस दौरान स्कूली बच्चों के द्वारा संस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा। जिसमें भारत के संस्कृति को दर्शाया जाएगा। श्री चंद्रवंशी ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस को लेकर रंग-रौगन एवं साफ-सफाई जोर-शोर से चल रही है। बैठक दौरान क्लब के सभी पदाधिकारी व सदस्यों ने दिसोम गुरु शिबू सोरेन के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर भावभीन श्रद्धांजलि दी गई। मौके पर रामाकांत साह,विजय राउत, राजीव यादव, संतोष सिंह, दिलीप राउत, आनंद कुमार, अशोक मंडल, संजय सिन्हा, नितिन कुमार जोनी, , आदित्य कुमार मोनी, राहुल चंद्रवंशी, रौनित चंद्रवंशी,...