जामताड़ा, अगस्त 8 -- करमाटांड़। करमाटांड़ प्रखंड कार्यालय में शुक्रवार को प्रखंड अंचल अधिकारी चोनाराम हेंब्रम की अध्यक्षता में स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को लेकर विशेष बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में प्रखंड प्रमुख छोटेलाल कोल, प्रखंड विकास पदाधिकारी नूपुर कुमारी, झारखंड कस्तूरबा आवासीय विद्यालय वार्डन अर्चना सिंह,थाना प्रभारी अभय कुमार, अंचल निरीक्षक हितेश दास, लखीराम कोल आदि उपस्थित थे। सर्व समिति से स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर झंडों तोलन को लेकर समय सारणी तय करने का निर्णय लिया गया। प्रखंड कार्यालय में प्रखंड प्रमुख छोटेलाल कोल झंडोंतोलन सुबह 9:00 बजे करेंगे, थाना परिसर में थाना प्रभारी अभय कुमार द्वारा सुबह 9:25 बजे, झारखंड आवासीय कस्तूरबा विद्यालय में वार्डन अर्चना लकड़ा द्वारा 9:45 झंड़ोंतोलन करने का समय निर्धारित किया गया।

हिंदी ...