गया, अगस्त 12 -- टनकुप्पा प्रखंड कार्यालय में मंगलवार को बीडीओ अलीशा कुमारी की अध्यक्षता में स्वतंत्रता दिवस की सफलता को लेकर बैठक हुई। इसमें प्रखंड व अन्य विभागों के पदाधिकारी, विकास मित्र और पंचायत प्रतिनिधि शामिल हुए। बीडीओ ने मुखियों और विकास मित्रों को सभी पंचायतों के महादलित टोलों में हर हाल में झंडोतोलन करने का सख्त निर्देश दिया। बैठक में तय हुआ कि प्रखंड व अंचल कार्यालय में 15 अगस्त को सुबह 9 बजकर 15 मिनट पर झंडा फहराया जाएगा। साथ ही अन्य सरकारी कार्यालयों व थानों में होने वाले कार्यक्रमों के समय निर्धारण पर चर्चा की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...