हजारीबाग, जुलाई 23 -- हजारीबाग, निज प्रतिनिधि। उपायुक्त के निर्देशानुसार स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी को लेकर मंगलवार को समाहरणालय सभाकक्ष में उप विकास आयुक्त इश्तियाक अहमद की अध्यक्षता में जिला स्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक में स्वतंत्रता दिवस समारोह को भव्य एवं आकर्षक रूप से मनाने पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।बैठक में निर्णय लिया गया कि मुख्य झंडोत्तोलन समारोह पूर्व की भांति कर्ज़न ग्राउंड, हजारीबाग में आयोजित होगा। इसके अतिरिक्त अन्य स्थलों पर झंडोत्तोलन कार्यक्रमों का समय इस प्रकार निर्धारित किया गया ।झंडोत्तोलन कार्यक्रम उपायुक्त, आवासीय कार्यालय में सुबह 8 बजे ,शहीद स्मारक, हजारीबाग में 8:15 , पुलिस लाइन शहीद स्मारक 8:30 हजारीबाग मुख्य स्टेडियम कर्ज़न ग्राउंड मुख्य समारोह 9:05 ,आयुक्त कार्यालय 10 , उपायुक्त कार्यालय 10:15 , रेड...