बलरामपुर, अगस्त 12 -- बलरामपुर संवाददाता। एसपी विकास कुमार ने 15 अगस्त की तैयारी को लेकर मंगलवार को रिजर्व पुलिस लाइन का निरीक्षण किया। एसपी ने पुलिस जवानों को मॉकड्रिल के साथ-साथ स्वतंत्रता दिवस को लेकर विशेष रूप से तैयार रहने की बात कही। उन्होंने साप्ताहिक परेड का निरीक्षण करने के साथ स्वास्थ्य एवं दक्षता की परख टोलीवार की। एसपी विकास कुमार ने कहा कि 15 अगस्त को लेकर सभी जवान विशेष झांकी की तैयारी करें। इस दिन को हमें इस तरीके से बनाना है कि जिला याद करे। उन्होंने कहा कि शारीरिक एवं मानसिक रूप से सभी जवान फिट रहें। अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें और सभी जवान अपने-अपने शास्त्रों को साफ सुथरा एवं सुरक्षित रखें। एएसपी विशाल पांडेय ने कहा कि किसी भी विषम परिस्थिति में अथवा आपराधिक तत्वों से निपटने के लिए विभिन्न प्रकार के शस्त्राभ्यास करते रहे...