सीवान, अगस्त 8 -- हसनपुरा, एक संवाददाता। आगामी स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को लेकर प्रखंड एवं नगर क्षेत्र के सभी पदाधिकारियों को एक आवश्यक बैठक में भाग लेने के लिए पत्र जारी किया गया है। यह पत्र प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा जारी किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह बैठक आज शुक्रवार को दोपहर 2:30 बजे से प्रखंड सभागार में आयोजित की जाएगी। बैठक में स्वतंत्रता दिवस समारोह की रूपरेखा, सुरक्षा व्यवस्था, झंडोत्तोलन स्थल की तैयारी, साफ-सफाई सहित अन्य आवश्यक प्रबंधों पर विस्तृत चर्चा की जाएगी। वही प्रखंड विकास पदाधिकारी ने सभी संबंधित पदाधिकारियों से समय पर बैठक में उपस्थित होकर अपनी सक्रिय भूमिका निभाने का निर्देश दिया है। ताकि स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम को गरिमापूर्ण एवं भव्य तरीके से सम्पन्न किया जा सके। बैठक में प्रखंड प्रमुख, नगर अध्यक्ष,...