गोड्डा, जुलाई 24 -- गोड्डा। समाहरणालय स्थित सभागार में जिलादंडाधिकारी सह उपायुक्त अंजली यादव एवं पुलिस अधीक्षक ,मुकेश कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में आगामी स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान उपायुक्त ने झंडोत्तोलन कार्यक्रम, मुख्य समारोह स्थल पर मंच का निर्माण, मुख्य समारोह स्थल के मंच पर बैठने की व्यवस्था, महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण , मुख्य समारोह स्थल पर चिकित्सा व्यवस्था, आमंत्रण कार्ड का प्रकाशन एवं वितरण, प्रभातफेरी ,परेड का आयोजन, राष्ट्रगान का पूर्वाभ्यास, स्वतंत्रता सेनानी एवं शहीद जवान के आश्रितों को सम्मानित, विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित, मुख्य समारोह स्थल पर अग्निशमन की व्यवस्था, मुख्य समारोह स्थल पर ध्वनि विस्तारक यंत्र की व्यवस्था, मुख्य समा...