गुमला, अगस्त 13 -- गुमला, संवाददाता। 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर मंगलवार को समाहरणालय सभागार में अपर समाहर्ता शशींद्र बड़ाईक की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य समारोह की रूपरेखा,तैयारियों की स्थिति, विभागीय दायित्वों का निर्धारण और आपसी समन्वय पर विस्तार से चर्चा हुई।अपर समाहर्ता ने पदाधिकारियों से कहा कि कार्यक्रम के सभी पहलुओं को गंभीरता से लेते हुए तय समयसीमा में तैयारियां पूरी करें, ताकि आयोजन भव्य और सुव्यवस्थित हो। उन्होंने अल्बर्ट एक्का स्टेडियम परिसर की सफाई, घास कटाई,भवन की मरम्मत, रंग-रोगन और सजावट कार्यों की विस्तृत जानकारी ली और इन्हें समयबद्ध तरीके से पूरा करने का निर्देश दिया।नगर परिषद और भवन प्रमंडल को विशेष रूप से रंग-रोगन एवं सफाई व्यवस्था शीघ्र पूरा करने को कहा गया। साथ ही शहर क...