बक्सर, अगस्त 13 -- बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर किला मैदान में आयोजित होने वाले मुख्य समारोह एवं परेड की तैयारियां जोर-शोर से जारी हैं। बुधवार को जिला डीएम डॉ. विद्यानंद सिंह एवं पुलिस कप्तान शुभम आर्य ने संयुक्त रूप से इसका निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएम एवं पुलिस कप्तान ने स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लेने वाले सभी पुलिसकर्मियों, एनसीसी, स्काउट-गाइड, होमगार्ड, अग्निशमन दल एवं अन्य विभागीय प्लाटून की तैयारियों का बारीकी से जायजा लिया। परेड की फाइल पासिंग, मार्च-पास्ट की लाइनअप, बैंड की धुन, ध्वजारोहण मंच, अतिथि दीर्घा, सुरक्षा व्यवस्था एवं मैदान में बैठने की व्यवस्था का भी निरीक्षण किया गया। डीएम डॉ. सिंह ने सभी विभागीय पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन गरिमापूर्ण एवं अ...