रांची, अगस्त 13 -- खूंटी, प्रतिनिधि। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कचहरी मैदान में आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रम झंडोत्तोलन, राष्ट्रगान एवं परेड निरीक्षण कार्यक्रम की अंतिम तैयारियों का बुधवार को उपायुक्त आर रॉनिटा एवं पुलिस अधीक्षक मनीष टोप्पो ने संयुक्त रूप से जायजा लिया। इस दौरान स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रमों का पूर्वाभ्यास किया गया। उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से परेड का निरीक्षण किया। परेड निरीक्षण के पश्चात उपायुक्त ने झंडोत्तोलन किया एवं संयुक्त रूप से उपस्थित पदाधिकारियों एवं स्कूली बच्चों द्वारा राष्ट्रगान गाया गया। इसके पश्चात उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने परेड में भाग ले रहे प्लाटून का उत्साहवर्धन करते हुए 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पूरे उत्साह एवं उमंग के साथ परेड करने के...