दरभंगा, अगस्त 12 -- दरभंगा। समाहरणालय सभागार में डीएम कौशल कुमार की अध्यक्षता में 79वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के सफल आयोजन को लेकर बैठक हुई। डीएम ने संबंधित पदाधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। जिला कल्याण पदाधिकारी को चयनित महादलित टोले में झंडोत्तोलन की तैयारी पूर्ण करने का निर्देश दिया। कार्यपालक अभियंता भवन को नेहरू स्टेडियम को समतल करने और जलजमाव व कीचड़ से मुक्त करने का निर्देश दिया। मुख्य समारोह नेहरू स्टेडियम में होगा। मुख्य अतिथि के रूप में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे को आमंत्रित किया गया है। नेहरू स्टेडियम में प्रात: 9:05 बजे, आयुक्त कार्यालय में 9:45 बजे, पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय में 10:00 बजे, समाहरणालय में 10:15 बजे, एसएसपी कार्यालय में 10:25 बजे, डीडीसी कार्यालय में 10:35 बजे, सदर एसडीओ कार्यालय में 10:45 बजे, पुलिस ...