रांची, अगस्त 13 -- रांची, विशेष संवाददाता। स्वतंत्रता दिवस पर मोरहाबादी मैदान में होने वाले समारोह की तैयारी का बुधवार को फुल ड्रेस रिहर्सल किया गया। उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री और एसएसपी चंदन सिन्हा के नेतृत्व में हुए रिहर्सल में स्वतंत्रता दिवस के दिन होने वाली सभी औपचारिक गतिविधियों का अभ्यास किया गया। डीसी और एसएसपी ने परेड की सलामी ली। आला अधिकारियों ने सभी पार्टियों को परेड से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। समारोह के लिए प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की ज्वायंट ब्रीफिंग में सुरक्षा और अन्य गतिविधियों की जानकारी दी गयी। सभी पदाधिकारियों को समय पर अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर पहुंचकर सौंपे गए कार्य एवं दायित्व का निर्वहन करने का निर्देश दिया गया। परेड में हिस्सा लेने वाली प्लाटून सीआरपीएफ एक प्लाटून आईटीबीपी एक प्लाट...