नई दिल्ली, अगस्त 15 -- स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जब लाल किले से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तिरंगा पहराया तो उस समय कांग्रेस पार्टी से किसी बड़े नेता ने शिरकत नहीं की। इसको लेकर विवाद खड़ा हो गया है। भारतीय जनता पार्टी के शहजाद पूनावाला का कहना है कि नेता विपक्ष का पद संवैधानिक पद होता है। इस कार्यक्रम में उनका शामिल होना संवैधानिक कर्तव्य है। आपको बता दें कि इस कार्यक्रम में ना तो लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी दिखे और ना ही राज्यसभा में विपक्षी दल के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे। सोनिया गांधी भी इस दौरान नहीं दिखीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...