मुजफ्फरपुर, जुलाई 22 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। नई दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कटरा प्रखंड की जजुआर मध्य पंचायत के मुखिया सुमननाथ ठाकुर विशेष अतिथि के रूप में शामिल होंगे। वे राज्य के विभिन्न जिलों से चयनित उन नौ मुखिया में शामिल होंगे, जिनका चयन इसके लिए किया गया है। पंचायती राज विभाग के परियोजना निदेशक प्रशांत कुमार ने मुजफ्फरपुर, नालंदा, जहानाबाद, समस्तीपुर, पटना, रोहतास, मधेपुरा, बक्सर और गयाजी के जिला पंचायती राज पदाधिकारी को पत्र भेजकर इसकी जानकारी दी है। मुखिया के साथ उनकी पत्नी भी जाएंगी। ये सभी 13 अगस्त को पटना जंक्शन से नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे। 16 अगस्त को वहां से लौटेंगे। इसके लिए विभाग की ओर से आवश्यक व्यवस्था की जाएगी। जजुआर मध्य के मुखिया सुमनाथ ठाकुर ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उनका...