लखीमपुरखीरी, अगस्त 5 -- लखीमपुर, संवाददाता। दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में खीरी जिले की दो महिलाओं को विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है। इसमें एक स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिला है वहीं एक प्रधान हैं। विशिष्ट अतिथि के रूप में खीरी जिले से स्वयं सहायता समूह से जुड़ी मकसोहा गांव की उमा देवी और सदर ब्लाक के अमकोटवा की महिला प्रधान अमरुन निशा को बुलाया गया है। 15 अगस्त के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दोनों महिलाओं को 13 अगस्त को लखनऊ से दिल्ली के लिए रवाना होंगी। 16 अगस्त को वापसी होगी। प्रदेश की 29 महिला प्रधानों को बुलाया गया है। वहीं राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की 14 महिलाओं को पूरे प्रदेश से बुलाया गया है जिसमें खीरी जिले की उमा देवी शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...