गढ़वा, अगस्त 9 -- गढ़वा। सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर संगीत कला महाविद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा दी जाने वाली प्रस्तुतियों की पूर्व तैयारी का जायजा लिया। उन्होंने टंडवा स्थित प्रमोद सोनी के आवास पर आयोजित रिहर्सल कार्यक्रम में मौजूद रहकर छात्राओं द्वारा की जा रही तैयारी को देखा। साथ ही आवश्यक सुझाव दिए। बता दें कि उक्त महाविद्यालय की यह छात्राएं स्वतंत्रता दिवस के मुख्य कार्यक्रम में राष्ट्रगान सहित अन्य प्रस्तुतियां देंगीं। मौके पर ज्ञान निकेतन पब्लिक स्कूल के निदेशक मदन केसरी, प्रमोद सोनी व छात्राएं मौजूद थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...