सीवान, अगस्त 14 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। स्वतंत्रता दिवस समारोह की अंतिम तैयारी के तहत शहर के एतिहासिक गांधी मैदान में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर होने वाले झंडोत्तोलन सह परेड का अंतिम फाइनल ड्रेस रिहर्सल का पूर्वाभ्यास किया गया। निरीक्षण के दौरान सलामी ली गई, ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान हुआ। इस दौरान सर्जेट मेजर के नेतृत्व में एनसीसी व स्काउट गाईड के अलावा बिहार पुलिस की कदमताल से मैदान परिसर गूंज उठा। मैदान के चारों तरफ लोग परेड का पूर्वाभ्यास देखने के लिए जुटे थे। इधर, परेड के पूर्वाभ्यास के दौरान झंडोत्तोलन कार्यक्रम के उपरांत परेड में शामिल विभिन्न टुकड़ियों व अन्य प्रशासनिक व्यवस्था की समीक्षा की गई। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पशु एवं मत्स्य संसाधन सह जिले की प्रभारी मंत्री रेणु देवी गांधी मैदान में सुबह 9 बजे राष्ट्रीय ध्वज ...