बुलंदशहर, अगस्त 14 -- स्वतंत्रता दिवस और जन्माष्टमी पर्व को लेकर जिला पुलिस पूरी तरह सतर्क है। जिला मुख्यालय समेत सभी स्थानों पर पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। जिलेभर में 90 स्थानों को चिन्हित करते हुए विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसके साथ ही मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों एवं संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल तैनात किया गया है। मंदिरों में सादा कपड़ों में पुरुष और महिला पुलिसकर्मियों की डयूटी लगाई गई है। बाजारों एवं भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए पुलिस अधिकारी लगातार गश्त करते नजर आ रहे हैं। गुरुवार को एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने पुलिस बल के साथ जिला मुख्यालय एवं आसपास क्षेत्रों में प्रमुख मंदिरों में पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था को परखा। स्वतंत्रता दिवस के चलते जिला मुख्यालय और जिले की सीमाओं समेत ...