कोडरमा, अगस्त 5 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। स्वतंत्रता दिवस उत्सव अभियान के अंतर्गत आज पांचवें दिन 'स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता की थीम पर विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर धनबाद मंडल के कोडरमा जंक्शन पर श्रमदान करते हुए विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। अभियान के तहत स्टेशन परिसरों में सफाई की गई और यात्रियों तथा स्थानीय लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। मंडल प्रशासन की ओर से आम जनता से अपील की गई कि वे स्वच्छता अभियान में भागीदार बनें और स्वच्छ भारत के निर्माण में योगदान दें। रेलवे कर्मियों, स्वयंसेवी संस्थाओं और स्कूली बच्चों ने भी इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। जगह-जगह बैनर-पोस्टर और पब्लिक अनाउंसमेंट के जरिए स्वच्छता के संदेश प्रसारित किए गए। इस पहल का उद्देश्य न केवल स्टेशनों को स्वच्छ रखना है, बल्कि...