साहिबगंज, अगस्त 11 -- बोरियो, प्रतिनिधि। प्रखंड विकास पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में स्वतंत्रता दिवस को लेकर बैठक सोमवार को हुई। बैठक की अध्यक्षता बीडीओ नागेश्वर साव ने की। बैठक में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया। बीडीओ ने बताया कि हरिणचरा मोड़ स्थित सिदो- कान्हू की मूर्ति पर सुबह 8 बजे माल्यापर्ण होगा। बैठक में सभी सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों में झंडोत्तोलन का समय निर्धारित किया गया। बैठक में सभी स्कूली बच्चें को प्रभात फेरी निकालने का निर्देश दिया गया। इस मौके पर जेएसएलपीएस के बीपीएम महेश्वर उरांव, रोज हांसदा, सभी जेई, एई एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...