जामताड़ा, अगस्त 12 -- स्वतंत्रता दिवस आयोजन की तैयारी को लेकर कुंडहित में हुई बैठक कुंडहित, प्रतिनिधि। सोमवार को प्रखंड सभागार में स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को लेकर बैठक हुई। बीडीओ जमाले राजा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में विभिन्न सरकारी गैर-सरकारी, राजनीतिक एवं शैक्षणिक संस्थानों के प्रतिनिधिगण मौजूद रहे। मौके पर बीडीओ ने कहा कि इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम धूमधाम से मनाया जाएगा। कार्यक्रम की शुरुआत गाजे बाजे के साथ होगी। वही विभिन्न संस्थानों में ध्वजारोहण का समय सारणी तय किया गया। झंडोत्तोलन कार्यक्रम सुबह 7:25 बजे प्राथमिक विद्यालय बाघाशोला में शुरु होकर 10:10 बजे कस्तुरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में समाप्त होगा। कहा कि बैठक द्वारा निर्णय लिया गया कि समय अवधि में कार्यालय एवं संस्थाओं द्वारा झंडोत्तोलन कार्य पुर्ण करना ह...