बुलंदशहर, अगस्त 14 -- आज पूरे जिले में स्वतंत्रता दिवस की धूम है। शहर की हर गली-मोहल्ले में विशेष साफ-सफाई अभियान चलाया गया है। इसके अलावा पूरे शहर को रंग-बिरंगी लाइटों से भी सजाया गया है। रात के समय इन जलती लाइटों से प्रकाश की व्यवस्था भी की गई है। शहर के लोग इन जलती लाइटों को देख गदगद हैं। जिला प्रशासन ने स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा व्यवस्था के भी व्यापक इंतजाम किए हैं। पूरे देश में रविवार को 79वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। ऐसे में शहर में कई स्थानों पर भी देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए जिला मुख्यालय, जिला एवं सत्र न्यायालय, विकास भवन, नगर पालिका, जिला पंचायत कार्यालय सहित स्कूलों और कॉलेजों में ध्वजारोहण की सभी तैयारियों को अंतिम रूप देने का काम पूरा कर लिया गया है। सभी विभागों में सां...