गाज़ियाबाद, अगस्त 15 -- - शहर के कई स्कूलों में ध्वजारोहण के बाद देश के लिए शहीद हुए वीरों को नमन किया गया - सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्कूली छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया - हाथों में तिरंगा लिए बच्चों के चेहरों पर देशभक्ति का भाव झलक रहा था गाजियाबाद, संवाददाता। स्कूलों-कॉलेजों में शुक्रवार को 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। स्कूलों में आयोजित कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने देश भक्ति गीतों, नाटक और नृत्यों से आजादी के पर्व को श्रद्धांजलि दी एवं वीरों की कुर्बानियों को याद किया। इस दौरान छात्र-छात्राओं से देश के प्रति ईमानदारी से कर्तव्य निभाने का आह्वान किया गया। दिल्ली पब्लिक स्कूल राजनगर में आयोजित कार्यक्रम में छात्रों ने देशभक्ति गीत, नृत्य एवं नाटक के माध्यम से लोगों का मन मोह लिया। विद्यालय की प्रिंसिपल प्रिया वाधवा ने ध...