गाज़ियाबाद, अगस्त 15 -- गाजियाबाद, संवाददाता। स्वतंत्रता दिवस पर शहर की विभिन्न सोसाइटियों में शुक्रवार को राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। इस दौरान राजनगर एक्सटेंशन समेत क्रॉसिंग रिपब्लिक की कई सोसाइटियों में सुबह से देशभक्ति का उत्साह देखते ही बन रहा था। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक हर कोई तिरंगे के रंग में रंगा नजर आया। राजनगर एक्सटेंशन स्थित ग्रीन व्यू हाइट सोसाइटी में हर्षोल्लास के साथ ध्वजारोहण कार्यक्रम हुआ। फ्लैट ऑनर्स फेडरेशन राज नगर एक्सटेंशन ने केडीपी गोल चक्कर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें फेडरेशन के अध्यक्ष राजकुमार त्यागी ने ध्वजारोहण कर सभी को 79वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। इस अवसर पर बच्चों द्वारा देशभक्ति गीतों पर मनमोहक प्रस्तुति दी गई। महिलाओं ने भी ऐ वतन और सरफरोशी की तमन्ना जैसे गीतों पर प्रस्तुति दी। केडीपी ग्रां...