चाईबासा, अगस्त 14 -- चाईबासा, संवाददाता। पश्चिमी सिंहभूम जिले में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजन के पूर्व बुधवार को मुख्य कार्यक्रम स्थल पुलिस केंद्र-चाईबासा में उपायुक्त चंदन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन की मौजूदगी में मुख्य समारोह के दौरान होने वाले परेड का फुल ड्रेस रिहर्सल का आयोजन किया गया। चाईबासा पुलिस लाइन में आयोजित राजकीय समारोह में मंत्री दीपक बिरुवा द्वारा सुबह 9:05 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा। जिला में राजकीय कार्यक्रम के बाद 10:10 बजे सिंहभूम प्रमंडल आयुक्त कार्यालय में पुलिस उपमहानिरीक्षक कोल्हान द्वारा झंडोत्तोलन किया जाएगा। इसके बाद जिला परिषद कार्यालय, अनुमंडल कार्यालय-सदर चाईबासा एवं भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी का कार्यालय में और 10:50 बजे जिला समाहरणालय में उपायुक्त द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। स्वतंत्रता दिव...