बागपत, अगस्त 13 -- स्वतंत्रता दिवस को लेकर पुलिस-प्रशासन अलर्ट बना हुआ है। उसने जिले को चार जोन और 14 सेक्टरों में बांटते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर दिए है। बुधवार को पुलिस ने जगह-जगह चेकिंग अभियान चलाया। संदिग्धों से गहन पूछताछ की। रेलवे पुलिस व सिविल ने पुलिस ने स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए सतर्कता बढ़ा दी है। शहर में आने वाले सभी चैक प्वाइंट पर सुरक्षा बंदोबस्त को कड़ा करने के अलावा रेलवे स्टेशन से लेकर हाईवे पर भी चेकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं। लोगों को मनादी के माध्यम से सचेत किया जा रहा है कि वे किसी भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति के दिखने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें। इसके लिए लोगों को पुलिस अधिकारियों के फोन नंबर भी मुहैया कराए गए हैं। रेलवे स्टेशन पर पुलिस द्वारा दिल्ली से सहारनपुर जाने वाली ट्रेनों में चेकिंग अभियान को तेज कर दिया ...