लखनऊ, अगस्त 17 -- लखनऊ, संवाददाता। बीबीएयू में स्वतंत्रता दिवस पर अनेक क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 12 लोगों को स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र व शॉल देकर सम्मानित किया गया। यहां कुलपति प्रो. राज कुमार मित्तल ने तीरंगा फहराया। उन्होंने कहा कि हमें उन वीर क्रांतिकारियों, स्वतंत्रता सेनानियों और देशभक्तों को नमन करना चाहिए, जिनके त्याग, बलिदान और शौर्य के कारण यह अनमोल आजादी मिली। अंग्रेजों का मानना था कि यदि भारत स्वतंत्र भी हो जाए तो, यहां के लोग मानसिक रूप से गुलाम रहेंगे और यह स्वतंत्रता लंबे समय तक नहीं टिक पाएगी, लेकिन आज भारतीयों के अथक प्रयासों, कठिन परिश्रम और अटूट संकल्प से पूरा विश्व भारत को सकारात्मक दृष्टि से देख रहा है, यह मान चुका है कि भारत के पास विश्व का नेतृत्व करने की क्षमता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...