लखनऊ, अगस्त 17 -- डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में स्वतंत्रता दिवस पर कुलपति प्रो. संजय सिंह तिरंगा फहराया। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता प्राप्ति महज एक अभियान नहीं है, यह एक अदम्य साहसिक यात्रा है, जिससे प्रेरणा लेकर हम अपने इतिहास को आकार दे सकते हैं। यहां विद्यार्थियों ने ऐ वतन वतन मेरे आबाद रहे तू.., तेरी मिट्टी में मिल जावा.., चिठ्ठी आई है आई है चिठ्ठी आई है.., ऐ मेरे वतन के लोगो जरा आंख में भर लो पानी.. आदि की प्रस्तुति देकर देशभक्ति माहौल बनाया। इस मौके पर कुलसचिव रोहित सिंह, कुलानुशासक प्रो. सीके दीक्षित आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...