बेगुसराय, अगस्त 14 -- बेगूसराय। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय के जीडी कॉलेज केंद्र पर केंद्र समन्वयक प्रो. कमलेश कुमार के नेतृत्व में हर घर तिरंगा यात्रा निकाली गयी। इस अवसर पर काउंसलर, लनर्स व इग्नू कर्मियों ने भाग लिया। हाथों में राष्ट्रध्वज लिए तिरंगा यात्रा में शामिल हर प्रतिभागियों के चेहरे पर अदम्य उत्साह दिख रहा था। महाविद्यालय परिसर में तिरंगा यात्रा आयोजित करने के बाद एक संक्षिप्त कार्यक्रम में प्रो कमलेश कुमार ने कहा कि आज देश के हर नागरिकों को तिरंगा थामने का अधिकार, लहराने का और उसके साथ जीने का यह अधिकार हमें देश के शहीदों ने दिया है। जिस मुश्किल से हमें आजादी मिली है जरूरत है कि हम अपनी इस स्वतंत्रता को बचाए रखें। देश पर जब भी कोई आपदा आए उससे निपटने के लिए हम सब तैयार हैं। उन्होंने कहा की सीमा तैनात हमारे जवान ...