लखनऊ, अप्रैल 15 -- लखनऊ, संवाददाता। बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में 67 यूपी बटालियन की ओर से युवा शक्ति, विकसित भारत विषय पर संगोष्ठी आयोजित हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कुलपति प्रो. राज कुमार मित्तल ने एनसीसी कैडेट्स व अन्य विद्यार्थियों को देशसेवा के लिए प्रेरित किया। यहां विद्यार्थियों ने भारतीय राष्ट्रीय पोर्टल पर अपना पंजीकरण कराया। कार्यक्रम संयोजक व एनसीसी अधिकारी डॉ. मनोज कुमार डडवाल ने कहा कि विकसित भारत का लक्ष्य 2047 में अपनी स्वतंत्रता की शताब्दी तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाना है। यह परिवर्तनकारी रोडमैप समावेशी विकास, सतत प्रगति और प्रभावी शासन पर जोर देता है। इस मौके पर अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. नरेंद्र कुमार, प्रो. केएल महावर, प्रो. नवीन कुमार अरोरा, प्रो. एमएल मीणा, डॉ. राजश्री, डॉ. सुनील गोरिया, डॉ...