गंगापार, अगस्त 16 -- बारा तहसील के शिक्षण संस्थानों और सरकारी, गैर सरकारी संस्थाओं में स्वतंत्रता दिवस समारोह बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। शिवाजी इंटर कालेज पटेल नगर में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य डाक्टर विनोद सिंह ने कहा कि स्वतंत्रता की रक्षा के लिए स्वच्छंदता से दूर रहें। स्वतंत्रता दिवस पर विद्यालय के छात्र छात्राओं ने रैली निकाल कर लोगों को जागरूक किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं ध्वजारोहण प्रधानाचार्य डॉ विनोद कुमार सिंह ने किया। संचालन उप प्रधानाचार्य कैलाश सिंह द्वारा किया गया। जवाहरलाल नेहरू स्मारक इंटर कालेज जारी में प्रबंधक अरुण कुमार सिंह ने ध्वजारोहण किया। प्रधानाचार्या श्रीमती सविता मिश्र ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस अनुशासन और बलिदान की देन है। कुमुदलता इंटर कालेज बारा में प्रबंधक पियूष श्रीवास्तव ने ध्वजा...