रुडकी, अगस्त 13 -- स्वतंत्रता दिवस की 78वीं वर्षगांठ एवं जन्माष्टमी के अवसर पर इनर व्हील स्पार्कल्स द्वारा बुधवार को फेस्टिवल मीट का आयोजन किया गया। हरिद्वार रोड स्थित एक होटल में आयोजित फेस्टीवल को अलग अलग राज्यों की वेशभूषा थीम पर आयोजित किया गया। इसके अलावा जन्माष्टमी की थीम पर नृत्य-नाटिका, भजन और देशभक्ति गीतों ने सभी सदस्यों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में क्लब अध्यक्षा निशा सुराना, साक्षी राज, महिमा पंचोली, पूनम सिंघल, साक्षी त्यागी, दिव्या, नीलम मधोक, सीमा जैन, हरजीत कालरा, रीमा बंसल, गीता गर्ग, अंजू गौड़, सीमा भाटिया, स्तुति,चांदनी, सोमन, आरती, शूबी, कुमुद आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...