हरिद्वार, अगस्त 14 -- हरिद्वार, संवाददाता। गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय के केन्द्रीय कार्यालय के परिसर में कर्मचारियों का धरना 37वें दिन भी जारी रहा। यूनियन के अध्यक्ष रजनीश भारद्वाज एवं महामंत्री नरेन्द्र मलिक ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर हम सभी कर्मचारी देश के उन शहीदों को नमन करते है, जिनकी शहादत के चलते आज हम यह स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं। कहा कि स्वतंत्रता के आंदोलन में गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के संस्थापक स्वामी श्रद्धानन्द की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। जिसे कभी भी भूल नहीं जा सकता है। यूनियन के अध्यक्ष और महामंत्री ने कर्मचारियों से आह्वान किया कि वह 15 अगस्त को प्रातः 9.00 बजे केंद्रीय कार्यालय के प्रांगण (धरना स्थल) पर आयोजित ध्वजारोहण आंदोलन में आवश्यक रूप से प्रतिभा करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...