हरिद्वार, नवम्बर 26 -- हरिद्वार, संवाददाता। श्री जगदेव सिंह संस्कृत महाविद्यालय सप्तऋषि आश्रम में संविधान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संस्कृत शिक्षा निदेशक कंचन देवराड़ी ने कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन में वंदे मातरम गीत स्वदेश प्रेम और एकता नारा बन गया था। उन्होंने कहा कि यह गीत नहीं बल्कि एक चेतना थी। इसमें देश की एकता, साहस और मातृ भूमि के प्रति समर्पण की भावना का प्रतिनिधित्व करता है। उपरोक्त कार्यक्रम में अन्य अतिथियों ने अपने विचार प्रकट किये। प्राचार्य डॉ. राजेंद्र कुमार गौनियाल ने धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सनातन धर्म प्रतिनिधि सभा के कार्यवाहक अध्यक्ष आईएम गोस्वामी ने की। जिला पंचायत सदस्य दिव्या बेलवाल तथा हरिपुर ग्राम पंचायत सदस्य सूरज सुंदरियाल ने विचार रखे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...