बलिया, अक्टूबर 9 -- बलिया, संवाददाता। टीडी कालेज, कुंवर सिंह कालेज और उत्तर प्रदेश राजकीय अभिलेखागार (संस्कृति विभाग) की ओर से गुरुवार को टीडी कालेज के राजेन्द्र प्रसाद सभागार में 'महिला सशक्तिकरण एवं भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में उत्तर प्रदेश भूमिका: बलिया जनपद के संदर्भ में विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी और अभिलेख प्रदर्शनी का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि प्रबंध समिति के राकेश कुमार तथा विशिष्ट अतिथि प्रदीप कुमार, प्राचार्य प्रो. दयालानन्द राय, कुंवर सिंह कॉलेज के प्राचार्य प्रो. अशोक कुमार सिंह आदि ने दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारम्भ किया। राष्ट्रीय संगोष्ठी के बीज वक्तव्य में डॉ. राम कुमार ने बताया कि कैसे अंग्रेजों ने फूट डालो और राज्यकरों की नीति अपना कर भारत पर राज्य किया I डॉ. शिव कुमार सिंह कौशिकेय ने स्वतंत्रता आंदोलन में महिलाओं के योगदान को रे...