मुजफ्फरपुर, नवम्बर 7 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम की रचना के 150 वर्ष होने पर शुक्रवार को बीआरएबीयू और सभी कॉलेजों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर विवि के अंबेडकर उद्यान में वंदे मातरम का सामूहिक गान हुआ। कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय ने कहा कि यह गीत भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन का प्रेरणास्रोत बना। कार्यक्रम में डीएसडब्ल्यू प्रो. आलोक प्रताप सिंह, प्रॉक्टर प्रो. विनय शंकर राय, परीक्षा नियंत्रक प्रो. राम कुमार, सीसीडीसी प्रो. टीके डे, विकास अधिकारी जीतेश पति त्रिपाठी, डिप्टी रजिस्ट्रार डॉ. विनोद बैठा, डॉ. मनोज कुमार ने भी विद्यार्थियों के साथ वंदे मातरम गीत गाया। विवि में एनएसएस समन्वयक डॉ. अनुराधा पाठक के दिशा निर्देश में कार्यक्रम हुआ। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार और केंद्रीय युवा कार्यक्रम व खेल मं...